Monday, February 27, 2012

कहो तो एक नयी बात करें छोटी सी शुरुवात करें


कहो तो नयी बात करें
हम तुम...
छोटी सी शुरुवात करें
ना तुम पूछो नाम मेरा
ना मै तुम्हारा पता
ना अतीत का दर्द
ना आगत का डर
एक हसीं पल आज का
मिल कर करें अता
बहने दे ख़ामोशी
शब्दों को बेजुबान करें
एक अरसे से चल ही
 रहा हूँ
छुप कर कुछ आराम करें
कहो तो
एक नयी बात करें
छोटी सी शुरुवात करें



No comments:

Post a Comment